iPhone 17 Pro-Pro Max में इस बार नहीं मिलेगा टाइटेनियम फ्रेम, नए रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

0
iPhone 17 Series

iPhone 17 सीरीज सितंबर के दूसरे हफ्ते में अनाउंस की जा सकती है।

नई दिल्ली। Apple इस साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस बार कंपनी कुछ बड़े बदलाव कर रही है, जिनमें सबसे बड़ा है – iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में Titanium frame की जगह Aluminium frame दिया जाना। वहीं, iPhone 17 Air मॉडल को कंपनी iPhone 16 Plus की जगह पेश कर सकती है और यह इकलौता मॉडल होगा जिसमें Titanium frame मिलेगा।

iPhone 17 Air होगा Titanium frame के साथ लॉन्च

MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, एनालिस्ट जेफ पू (Jeff Pu) ने GF Securities के एक investor note में खुलासा किया है कि iPhone 17 series में सिर्फ iPhone 17 Air को ही Titanium frame के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाकी सभी मॉडल्स – iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में एल्युमिनियम फ्रेम मिलेगा।

गौरतलब है कि Apple ने iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स में Titanium frame का इस्तेमाल किया था, जबकि iPhone 16 और 16 Plus में एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया था।

क्यों होगा सिर्फ एक मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम?

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 17 Air को इस बार काफी स्लिम डिजाइन में पेश करने वाली है और इसी कारण इसकी स्ट्रक्चरल मजबूती बनाए रखने के लिए Titanium frame का इस्तेमाल किया जा रहा है। Titanium जहां मजबूती देता है, वहीं Aluminium वजन में हल्का होता है और कुछ मामलों में बेहतर ऑप्शन भी माना जाता है।

iPhone 17 Series – डिस्प्ले और चिपसेट डिटेल्स

iPhone 17 Pro और Pro Max – मिलेगा

  • Apple A19 Pro चिप और 12GB RAM
  • Pro Max में 6.9- इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद
  • Pro मॉडल में 6.3-इंच डिस्प्ले संभव

iPhone 17 और iPhone 17 Air –

  • A19 स्टैंडर्ड चिप और 8GB RAM
  • iPhone 17 Air में 6.5-इंच डिस्प्ले
  • iPhone 17 में 6.3-इंच डिस्प्ले होने की संभावना

कब होगी लॉन्चिंग?

माना जा रहा है कि Apple अपनी iPhone 17 series को 8 से 12 सितंबर 2025 के बीच किसी भी दिन लॉन्च कर सकती है। हालांकि आधिकारिक तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग लीक रिपोर्ट्स, इंडस्ट्री सूत्रों और विश्लेषकों की राय पर आधारित है। Apple ने अभी तक iPhone 17 सीरीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। असली डिटेल्स लॉन्च के समय ही सामने आएंगी।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *