एलन मस्क का सियासी दांव: अब राजनीति में उतरे मस्क, ट्रंप को टक्कर देने के लिए बनाई नई पार्टी

0
एलन मस्क का सियासी दांव

मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की

वॉशिंगटन। अरबपति उद्योगपति और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व करीबी एलन मस्क ने अब अमेरिकी राजनीति में कदम रख दिया है। मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम उन्होंने ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party) रखा है। इस पार्टी के जरिए मस्क ने सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने का इरादा जताया है।

‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से खफा थे मस्क

दरअसल, मस्क पहले ही ट्रंप को चेतावनी दे चुके थे कि अगर वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हुआ, तो अमेरिका में एक नई पार्टी बनाई जाएगी। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिका को दिवालिया कर देगा।

पार्टी का नाम रखा ‘America Party’

एलन मस्क ने शनिवार को X पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि “आज, अमेरिका पार्टी बनाई गई है ताकि आप सभी को फिर से अपनी स्वतंत्रता मिल सके।” यह घोषणा उन्होंने एक दिन बाद की जब उन्होंने अपने फॉलोअर्स से X पर सवाल पूछा था – क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जानी चाहिए?

ट्रंप से दूरी, विरोध में उतरे मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने पहले ही ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में CBS को बताया कि यह बिल न सिर्फ अत्यधिक खर्चीला है, बल्कि यह उनकी सरकार की एफिशिएंसी डिपार्टमेंट की कोशिशों को भी कमजोर करता है। मस्क के अनुसार यह बिल संघीय घाटे (Federal Deficit) को और बढ़ाएगा।

राजनीति में नई हलचल का संकेत

मस्क का राजनीति में उतरना अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ माना जा रहा है। जहां एक ओर वह पहले ट्रंप के करीबी माने जाते थे, अब वही ट्रंप की नीतियों के सबसे मुखर विरोधियों में से एक बनते दिख रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ आगामी चुनावों में कितना असर डालती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *